बीजापुर

मतदान को लेकर मतदाताओं में दिखा उत्साह, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल के जवान रहे तैनात
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 7 नवंबर। मंगलवार को जिले में 42.16 प्रतिशत मतदान की जानकारी प्राप्त हुई है। हालांकि मतदान का प्रतिशत कुछ बढऩे की संभावना जताई जा रही है। 2018 के विधानसभा चुनाव में 48.9 प्रतिशत मतदान हुआ था।
विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को हुए मतदान को लेकर मतदाताओं में दिखा उत्साह सुबह से मतदान को लेकर मतदाताओं में काफ़ी उत्साह देखने को मिला। मतदाता सुबह से ही अपने मतदान केंद्रों में वोट डालने के लिए कतार लगाकर अपनी पारी का इंतजार करते नजर आये। शहर के मतदान केंद्रों के अंदर काफ़ी भीड़ देखने को मिली।
बीजापुर जिले में मतदान का समय सुबह 7 से 3 तीन बजे तक रखा गया था। सुबह से जिले में मतदान का प्रतिशत काफ़ी कम देखने को मिला। लेकिन दोपहर के बाद मतदान के प्रतिशत में इजाफा हुआ और देर शाम तक 42.16 प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि मतदान का प्रतिशत और बढऩे संभावना जताई गई हैं।
केंद्रों में सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखने को मिला।शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए चप्पे - चप्पे पर सुरक्षाबल के जवान तैनात किये गए थे।
13 किमी पैदल चलकर मतदानकर्मी पहुंचे नक्सल प्रभावित छोटे तुमनार
मतदान सम्पन्न कराने मतदान कर्मी 13 किमी पैदल चलकर नदी - नालों को पारकर अति नक्सल प्रभावित छोटे तुमनार पहुंचे। यह वहीं मतदान केंद्र है जहाँ पर नक्सलियों ने चुनाव का बहिष्कार किया था। नक्सलियों के खतरे को देखते हुए मतदान कर्मियों के साथ सुरक्षाबल के 80 जवान भी तैनात रहे। इस मतदान केंद्र में 1082 मतदाता थे। नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार की वजह से इस मतदान केंद्र में मतदान प्रतिशत काफ़ी कम रहा।
चुनाव के दिन पुलिस और नक्सलियों में हुई मुठभेड़
चुनाव के दिन पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ भी हुई। यह मुठभेड़ गंगालूर मार्ग के पदेडा गाँव के पास हुई। यह मुठभेड़ लगभग 5 से 10 मिनट तक चली। इस मुठभेड़ में 2 से 3 नक्सली मारे जाने का पुलिस दावा कर रही है।