बीजापुर

भोपालपटनम में 70 फीसदी पड़े वोट
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 7 नवंबर। बीजापुर जिले के भोपालपटनम ब्लाक मुख्यालय के पोलिंग बूथों में करीब 70 प्रतिशत तक वोट पड़े हंै।
धुर नक्सल प्रभावित जिले में बेखौफ होकर मतदाताओं ने अपने पोलिंग बूथ में हिस्सा लेकर अपने मत का प्रयोग किया है।
जिला में कुल 245 मतदान केंद्र व 168991 मतदाता हैं। मतदान का समय सुबह 7 से 3 बजे तक रहा। जिले में शाम तीन बजे तक 42.16 प्रतिशत मतदान हुआ है। हालांकि भोपालपटनम ब्लॉक मुख्यालय के पोलिंग बूथों में 70 प्रतिशत तक वोट पड़े है। शाम तक और भी ग्रामीण बूथों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
नक्सली बहिष्कार की धमकी के बाद भी संवेदनशील क्षेत्र में सुबह से ही लंबी कतारें रहीं। ब्लाक व जिला मुख्यालय मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करने कतार में खड़े रहे। निष्पक्ष शांति व्यवस्था के साथ मतदान सम्पन्न कराया गया।
पूरे जिले में बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाए गए थे किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए जिला निर्वाचन के द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए थे, 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मेडिकल टीम गठित कर हर इलाके में नियुक्त किए गए है।
भोपालपटनम राजापारा मतदान केंद्र में 995 वोटर रहे, जिसमें 725 मद पड़े, जिसका प्रतिशत 71.5 रहा है। भोपालपटनम आत्मानंद स्कूल के मतदान केंद्र में 1028 वोटर रहे, जिसमें 719 मद पड़े जिसका प्रतिशत 69.94 फीसदी रहा है, वहीं सांड्रा इलाके के शिफ्टिंग मतदान केंद्र पालसेगुंडी में 157 वोटर रहे जिसमे 15 वोट पड़े, जिसका 9.55 फीसदी रहा है।
एडापल्ली मतदान केंद्र में 437 वोटर रहे, जिसमें 57 वोट पड़े जिसका 13.04 फीसदी रहा इरपागुट्टा मतदान केंद्र में 201 वोटर रहे जिसमे 16 वोट पड़े जिसका 7.96 फीसदी रहा है। कुल मिलाकर शिफ्टिंग वाले मतदान केंद्रों में मतदान का प्रतिशत बहुत कम रहा है। जिसका कारण यह है कि ये मतदान केंद्र 70 किलोमीटर दूर शिफ्ट किए गए थे।