बीजापुर
ग्रामीणों ने कहा वोट डालेंगे, लेकिन स्याही नहीं लगाएंगे
07-Nov-2023 7:53 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 7 नवंबर। जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक के संवेदनशील गांव चिहका पोलिंग बूथ पर मतदान करने आये ग्रामीण वोटिंग के बाद उंगलियों पर अमिट स्याही नहीं लगवा रहे, अबूझमाड़ से सटे भैरमगढ़ ब्लॉक के चिह्का गांव की ये तस्वीर, नक्सलियों के खौफ के चलते ग्रामीण ऐसा कर रहे हैं। हालांकि उनसे चर्चा का प्रयास किया गया, पर वे कैमरे पर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।
वहीं दूसरी तस्वीर चिह्का पोलिंग बूथ की है नक्सली बॉयकाट के बाद भी अंदरूनी इलाके में ग्रामीण अपने अपने साधनों से पहुँच रहे, यहां तक कि 7 से 8 किमी पैदल चलकर भी वोट डालने आ रहे, इन्हीं में एक उम्रदराज भी शामिल है, जो अपनी बहू और बेटी को साथ लेकर पहुँचे, यह सुखद तस्वीर नक्सल इलाके से आई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे