बीजापुर

सुरेश बने तीन जिलों के प्रभारी
29-Oct-2023 6:31 PM
सुरेश बने तीन जिलों के प्रभारी

पीसीसी अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष ने जारी की सूची

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 29 अक्टूबर। जय माता मरई महार समाज बीजापुर  जिला इकाई के अध्यक्ष् सुरेश चंद्राकर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं। उन्हें बस्तर के तीन जिलों का प्रभारी बनाया गया हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अनुसूचित जाति विभाग जिला प्रभारियों की सूची जारी की है। इस सूची में जय माता मरई महार समाज बीजापुर जिला इकाई के अध्यक्ष सुरेश चंद्राकर को जगदलपुर, सुकमा व दंतेवाड़ा का प्रभारी बनाया गया है। यह सूची छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अंचल ने जारी किया है।

विधानसभा चुनाव से कुछ दिनों पहले सुरेश को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अनुसूचित जाति विभाग की संगठन एवं कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रदेश सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी थी। नई जिम्मेदारी मिलने पर सुरेश ने भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के शीर्ष नेतृत्व और विधायक विक्रम मंडावी का आभार जताया था।

सुरेश वर्तमान में जय माता मरई महार समाज के जिला इकाई के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए है। सुरेश चंद्राकर ने कहा है कि उन्हें  जो जिम्मेदारी मिली है। वे उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाने का प्रयास करेंगे। वहीं दूसरी ओर सुरेश को इस बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर उनके सर्मथकों में हर्ष व्याप्त हैं।


अन्य पोस्ट