बीजापुर

नक्सलियों ने जेसीबी व टिप्पर में लगाई आग, फेंके पर्चे
28-Oct-2023 9:39 PM
नक्सलियों ने जेसीबी व टिप्पर में लगाई आग, फेंके पर्चे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 28 अक्टूबर।
चुनाव से पहले नक्सलियों ने एक बार फिर जिले में उत्पात मचाया है। शुक्रवार की रात मिरतुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने थाने से कुछ दूर पर खड़ी गाडिय़ों में आग लगा दी। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात नक्सलियों ने मिरतुर थाना से कुछ दूर खड़ी एक जेसीबी व एक टिप्पर को आग के हवाले कर दिया। बताया गया है कि मिरतुर से गंगालूर तक सडक़  निर्माण का कार्य चल रहा है। ठेकेदार निर्माण का काम खत्म करने के बाद मिरतुर थाने के पास गाडिय़ों को खड़ी कर देता है। शुक्रवार की रात थाने से कुछ दूर पर  खड़ी वाहनों को  नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। बताया गया है कि यह घटना रात 11.30 बजे के आसपास की बताई जा रही है।

आगजनी की घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों की भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने वहां आसपास पर्चे भी फेंके है। पर्चे में नक्सलियों ने विधानसभा चुनाव बहिष्कार की बात लिखी है, वहीं भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों को सबक सिखाने की बात कही है।


अन्य पोस्ट