बीजापुर

नक्सलियों के मंसूबे विफल, फॉक्स होल ढूंढकर किया नष्ट
09-Oct-2023 9:44 PM
नक्सलियों के मंसूबे विफल, फॉक्स होल ढूंढकर किया नष्ट

आईईडी प्लांट करने की थी नक्सलियों की योजना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बीजापुर,9 अक्टूबर।
नक्सलियों ने मद्देड़ व भोपालपटनम के बीच आईईडी प्लांट करने के मकसद से 100 की दूरी पर फॉक्स होल बनाकर तैयार किया गया था। सुरक्षा बलों की सतर्कता व सूझबूझ से नक्सलियों के मंसूबे विफल हो गये। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भोपालपटनम ब्लॉक के मद्देड़ थाना क्षेत्र के मद्देड़ व पेगड़ापल्ली के बीच बुडवागु नाला से 100 मीटर की दूरी पर सडक़ के बीच में 5 बाई 5 फीट लंबाई चौड़ाई व 5 फीट गहराई का फॉक्स होल बनाकर तैयार किया गया था। जिसमें 50 किलो का आईईडी लगाया जा सकता था। 

आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा बलों के मूवमेंट के दौरान बड़ी नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी प्लांट करने की योजना थी। सोमवार को मद्देड़ थाना व सीआरपीएफ 170 बटालियन की टीम द्वारा मद्देड़ व भोपालपटनम मार्ग पर बुड़वागु नाला से 100 मीटर की दूरी पर फॉक्स होल को डिटेक्शन कर दिया गया। सुरक्षा बलों की सतर्कता व सूझबूझ से नक्सलियों के मंसूबे विफल हो गये।


अन्य पोस्ट