बीजापुर

दो दर्जन ग्रामीणों ने किया कांग्रेस प्रवेश
06-Oct-2023 8:45 PM
दो दर्जन ग्रामीणों ने किया कांग्रेस प्रवेश

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने गमछा पहनाकर फूलमालाओं से किया स्वागत 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 6 अक्टूबर।
विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस खेमे में एक फिर से बढ़ोतरी हुई हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दूरगामी सोच व बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मण्डावी के जन कल्याणकारी कार्यों से प्रभावित होकर शुक्रवार को  विधायक निवास बीजापुर में दो दर्जन ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रवेश किया।

सभी नवप्रवेशी ग्रामीणों का कांग्रेस जिला अध्यक्ष लालू राठौर ने फूलमाला व कांग्रेस का गमछा पहना कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

 कांग्रेस प्रवेश करने वालों में बीजापुर के चेरपाल से स्मिता वाचम, सुजाता वाचम,पारो हपका, समीर एड्रिंक समिदलाल एड्रिंक, वही ग्राम पदेड़ा से प्रशांत कोरसा, मोहन कोरसा, दिनेश कोरसा,कैलाश कोरसा,संतोष कोरसा, लक्ष्मण कोरसा,महेश कोरसा, संजेश कोरसा,पायकु मोडियम, गंगालूर से रवि हेमला, अस्सु हेमला,नीलेश हेमला,सोनू हेमला,संजय हेमला,लछु हेमला, आयतु हेमला व लक्ष्मण हेमला  ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली है।


अन्य पोस्ट