बीजापुर

आठ माह बाद आरक्षक के अपहरण और हत्या में शामिल नक्सली गिरफ्तार
01-Oct-2023 10:21 PM
आठ माह बाद आरक्षक के अपहरण और हत्या में शामिल नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर, 1 अक्टूबर। जिलाबल और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी ने आरक्षक के अपहरण व हत्या में शामिल एक जनमिलिशिया सदस्य को कोतरापाल से गिरफ्तार किया है। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान रविवार को जांगला थाना और सीआरपीएफ 199/ई कर्रेंमरका की संयुक्त पार्टी सर्च ऑपरेशन के लिए निकली हुई थी।

अभियान के दौरान जांगला थाना क्षेत्र के कोतरापाल से आरक्षक सोमडू पोयाम के अपहरण व हत्या में शामिल जनमिलिशिया सदस्य तुलसी पोडियामी उर्फ मंगो उम्र 35 निवासी लखापाल पारा कोतरापाल को आठ माह बाद गिरफ्तार किया गया। ज्ञात हो कि पकड़ा गया नक्सली 28 जनवरी 2023 को मतागुड़ीपारा कोतरापाल में आरक्षक सोमडु पोयाम का अपहरण कर हत्या करने की घटना में शामिल था। गिरफ्तार नक्सली ने घटना ने घटना कारित करना कबूला हैं। उसके विरुद्ध जांगला थाना में 1 स्थाई वारंट लंबित हैं। पकड़े गए नक्सली के विरुद्ध जांगला थाना में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायालय दंतेवाड़ा में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट