बीजापुर

17 सूत्रीय मांगों को ले मूलवासी मंच का बेमियादी आंदोलन शुरू
27-Sep-2023 9:12 PM
17 सूत्रीय मांगों को ले मूलवासी मंच का बेमियादी आंदोलन शुरू

अफसरों की समझाइश पर भी नहीं माने ग्रामीण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 27 सितंबर।
सत्रह सूत्रीय मांगों को लेकर नेशनल पार्क क्षेत्र के 156 गांवों के हजारों ग्रामीण कुटरू के अम्बेली में धरना प्रदर्शन कर बेमियादी आंदोलन में बैठ गए हैं। 

तहसीलदार वीरेंद्र श्रीवास्तव को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपने के बाद अब ग्रामीण मांगे पूर्ण होने तक अनिश्चितकालीन धरना देने पर अड़े हुए हंै और अम्बेली गांव में ही बेमियादी आंदोलन में बैठ गए हैं। एसडीएम पंचारी व तहसीलदार श्रीवास्तव की समझाइश के बावजूद ग्रामीण नहीं माने और सडक़ किनारे ही धरने पर बैठ गये। ग्रामीणों के इस आंदोलन में पूर्व युवा आयोग सदस्य अजय सिंह और सीपीआई के नेता भी पहुंचे थे।

ज्ञात हो कि बुधवार को मूलवासी बचाओ मंच नेशनल पार्क के बैनर तले  नेशनल पार्क क्षेत्र के हजारों ग्रामीण अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर उतर आए हैं। ग्रामीणों की मांग है कि बिना ग्राम सभा के नेशनल पार्क इलाके में पुल पुलिया और सडक़ निर्माण कार्य न कराया जाए, जिसके चलते आने वाले समय मे पर्यावरण को नुकसान हो सकता है।

बताया जाता है कि आंदोलन में शामिल होने पूर्व युवा आयोग सदस्य अजय सिंह और सीपीआई के नेता जा रहे थे, इस दौरान अफसरों ने उन्हें रोका। जिनके साथ आंदोलन व धरना प्रदर्शन की अनुमति को लेकर कुछ देर बहस भी होने लगी, परंतु बाद में समझाइश के बाद मामला शांत हो गया। बावजूद अब भी ग्रामीण कलेक्टर,या विधायक के आने तक धरने पर बैठे रहने की जिद पर अड़े हुए हैं।


अन्य पोस्ट