बीजापुर

जांगला पोटाकेबिन व प्री मैट्रिक छात्रावास की व्यवस्था पर जताई नाराजगी, अधीक्षक को फटकार
24-Sep-2023 9:27 PM
जांगला पोटाकेबिन व प्री मैट्रिक छात्रावास की व्यवस्था पर जताई नाराजगी,  अधीक्षक को फटकार

  बीजापुर पहुंची बाल आयोग की सदस्य ने देखी स्कूल-आश्रमों की व्यवस्था  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 24 सितंबर। राज्य बाल संरक्षण आयोग की  सदस्य आशा यादव तीन दिवसीय बीजापुर प्रवास पर हंै। इस दौरान जिले में आवासीय आश्रम, पोटाकेबिन, स्कूलों का उन्होंने निरीक्षण किया और बाल अधिकार के बारे में बच्चों से चर्चा कर उनको अधिनियम के तहत प्रदत्त अधिकारों के बारे में बताया।  किशोर न्याय बालको के देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम 2022 व बालको का लैंगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम 2012 संसोधित 2018 की जानकारी , बालश्रम, बाल विवाह , शिक्षा के अधिकार अधिनियम, बच्चों के अवैध तस्करी, की जानकारी दी गई।

जिले में संचालित आवासीय आश्रम प्री मैट्रिक बालक छात्रावास नैमेड, शासकीय कन्या माध्यमिक आश्रम शाला कैका, कन्या रेशिडेंशियल  आवासीय विद्यालय नैमेड, आदर्श गुरुकुल आवासीय विद्यालय जांगला, बालिका आश्रम चिन्नाकवाली, रेशिडेंसियल आवासीय विद्यालय बालक चिन्नाकोड़ेपाल  का निरीक्षण किया गया है। इस दौरान प्री मैट्रिक छात्रावास व जांगला रेसिडेंशियल आवासीय विद्यालय की व्यवस्था से आयोग की सदस्य ने नाराजगी व्यक्त  की गई है। वही उन्होंने वहां के अधीक्षक राजकुमार सिन्हा को फटकार भी लगाया गया। जबकि सरोजनी मरपल्ली अनुपस्थिति रही है।  आयोग की सदस्य ने संचालन व्यवस्था को दुरुस्त करने  का निर्देश दिया है।

बाल अधिकार संरक्षण आयोग की मंशा है कि बाल अधिकार के प्रति अधिक से अधिक लोगों में जागरूकता बने और हम आप के आस पास समाज मे स्कूल में समुदाय में बाल हितैषी वातावरण का निर्माण कर पाए। 

इस दौरान जिला बाल संरक्षण अधिकारी राहुल कौशिक , संरक्षण अधिकारी गणेश झाड़ी, विधिक सह परीविक्षा अधिकारी नारायण तलांडी  मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट