बीजापुर

जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप छत्तीसगढ़ ने दादर-नगर हवेली व दमन दीव को 15-0 से हराया
24-Sep-2023 9:24 PM
जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप  छत्तीसगढ़ ने दादर-नगर हवेली व  दमन दीव को 15-0 से हराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 24 सितंबर
। ऑल इंडिया फुटबॉल संघ द्वारा जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 2023-24 का आयोजन ओडिशा के भुवनेश्वर में 20 से 30 सितंबर तक किया जा रहा है।

प्रतियोगिता में रविवार को छत्तीसगढ़ का मैच दादर - नगर हवेली और दमन  दीव के साथ हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम ने 15 - 0 से जीत दर्ज की।

छत्तीसगढ़ की ओर से आस्था साक्षी ने पांच गोल, बिंदु तेलम बीजापुर ने तीन गोल, गरिमा श्रीवास ने दो गोल, भावना शालिनी, माही, मोक्षा और अदिति ने एक-एक गोल दागे।

छत्तीसगढ़ की टीम तमिलनाडु से हारने के कारण सेमीफाईनल में नहीं पहुंच पाई। वहीं पूल में टॉप रहने की वजह से तमिलनाडु ने सेमीफाईनल में प्रवेश किया। छत्तीसगढ़ टीम की हेड कोच बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी की फुटबॉल कोच  ज्योति यादव ने यह जानकारी दी है।


अन्य पोस्ट