बीजापुर
प्रेशर बम की चपेट में जवान जख्मी
22-Sep-2023 9:47 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दुरधा के जंगल में नक्सलियों ने प्लांट कर रखा था
बीजापुर, 22 सितंबर। जांगला थाना क्षेत्र के दुरधा के जंगल मे प्रेशर आईईडी फटने से इसकी जद में आये एक जवान को मामूली रूप से चोट पहुंची है। उसे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। जवान की हालत सामान्य बताई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को डीआरजी बीजापुर की टीम जांगला व नैमेड़ थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव कैका, दुरधा व मोसला की तरह नक्सल विरोधी अभियान पर निकली हुई थी। अभियान से वापसी के दौरान दोपहर एक बजे के करीब दुरधा के जंगल में प्रेशर आईईडी ब्लास्ट होने से आरक्षक सन्नू हेमला इसकी जद में आकर जख्मी हो गए। जवान सन्नू हेमला को मामूली चोट पहुंची हैं। उन्हें बेहतर इलाज के लिए बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जवान की हालत सामान्य बताई गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे