बीजापुर

भारतीय स्वच्छता लीग शुरु, स्वच्छता रैली निकाली
16-Sep-2023 9:52 PM
भारतीय स्वच्छता लीग शुरु, स्वच्छता रैली निकाली

जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी व स्कूली बच्चों ने ली शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपटनम, 16 सितंबर। नगर में भारतीय स्वच्छता लीग की शुरुआत कर गांधी चौक में शपथ ली गई। स्वच्छता ही सेवा 2023 का विषय कचरा मुक्त भारत का संकल्प लिया गया। जिसका फोकस साफ-सफाई अभियान पर है। हाईस्कूल से स्कूली बच्चे, जनप्रतिनिधि, शिक्षक, नगरीय प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारियों ने रैली निकालकर स्वच्छता के प्रति जगरूक किया।

रैली की शुरुआत हाईस्कूल मैदान से होकर पेट्रोल पम्प से होकर हाईस्कूल में समाप्त हुई। रैली के बीच गांधी चौक में स्वच्छता की शपथ ली गई। शपथ में महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था, उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी की थी। महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोडक़र भारत माता को आजाद कराया।  अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें, हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करें। 

सीएमओ बीआर सोनबेर ने बताया कि यह पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें नगर में लोगों में स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से विविध कार्यक्रम किए जाएंगे। इसी कड़ी में आज इंडियन स्वच्छता लीग स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ करते स्वच्छता रैली निकाली गई। 

सीएमओ ने बताया कि इस थीम को सफल करने के लिए सभी का सहयोग की जरूरी है। जिससे हम हमारे नगर को स्वच्छ व सुंदर बना सके। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न खुद करें और न दूसरों को करने दें। साथ ही डोर टू डोर कचरा संग्रहण में कचरा वाहन में गीला व सूखा कचरा अलग-अलग कर गाडिय़ों में डालें। आसपास सडक़ व नाली में कचरा ना डालें। पॉलीथिन का उपयोग बिल्कुल भी ना करें। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, कर्मचारी, अधिकारी, आम नागरिक व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट