बीजापुर

मोदी सरकार रेल सुविधा को समाप्त करने की रच रही साजिश - विक्रम
13-Sep-2023 8:26 PM
मोदी सरकार रेल सुविधा को समाप्त  करने की रच रही साजिश - विक्रम

कांग्रेसियों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

बीजापुर, 13 सितंबर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बीजापुर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने यात्री ट्रेनों के आवागमन में हो रही लेट लतीफी के विरोध में रेल मंत्री के नाम तहसीलदार बीजापुर को ज्ञापन सौंपा गया। 

इस दौरान क्षेत्रीय विधायक व बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विक्रम शाह मण्डावी ने मीडिया से कहा, केंद्र की मोदी सरकार देश की सबसे विश्वसनीय यात्री सेवा रेल सुविधा को समाप्त करने की साजिश रच रही है। वर्षों से भारतीय रेल आम जनता का भरोसेमंद सस्ता और सुलभ परिवहन का पर्याय है।जिसे केंद्र की मोदी सरकार ने रेलवे की विश्वसनीयता को खत्म करते हुए निजी हाथों में बेचने का षड्यंत्र कर रही है।साथ ही ट्रेनों के परिचालन को भी निरस्त कर रही है।

 वर्तमान में सैकड़ों ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ से निकलने वाले कोयले का परिवहन कर दूसरे प्रदेश भेजने के लिये भी छत्तीसगढ़ की रेल यात्री सुविधाओं को बाधित किया गया है,यह जानबूझ कर किया जाने वाला षडय़ंत्र है,ताकि जनमानस में रेल अलोकप्रिय हो और मोदी सरकार रेलवे को निजी  हाथों विशेषकर अडानी समूह को सौंप सके।रेलवे को बेचने का कोई भी प्रयास देश की जनता के साथ धोखा है,कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है।  उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि केंद्र की मोदी सरकार यात्री ट्रेनों को नियमित चालन की व्यवस्था सुनिश्चित करे,साथ ही यात्री सुविधाओं में विकलांग, बुजुर्ग,रिटायर्ड सैनिकों , छात्रों,बच्चों को पूर्व में मिलने वाली रियायतें बहाल की जाये तथा केंद्र की मोदी सरकार के रेलवे के निजीकरण करने के षडयंत्रों पर तत्काल विराम लगे।

इस अवसर पर युवा आयोग सदस्य प्रवीण डोंगरे,जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, सांसद प्रतिनिधि वेणु गोपाल राव, जनपद अध्यक्ष बोधि ताती, जनपद उपाध्यक्ष सोनू पोटाम, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री सुखदेव नाग, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमेश यालम सहित अन्य कांग्रेस कार्यकता मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट