बीजापुर

बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा
11-Sep-2023 9:49 PM
बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

भोपालपटनम, 11 सितंबर। शनिवार को सामुदायिक भवन में चमार समाज एकता संगठन की बैठक हुई। चमार समाज एकता मिशन जिला बीजापुर के सभी तहसीलों से ग्राम पंचायत तारलागुडा पामेड़ इलमिडी उसूर ब्लॉक बीजापुर फरसेगढ़ भैरमगढ़ ब्लॉक के समस्त पदाधिकारी व सैकड़ों की संख्या में पुरुष महिलाएं उपस्थित रहे।

भोपालपटनम ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों को चयनित किया गया, जिसमें अध्यक्ष चेताल समैया, उपाध्यक्ष परकी वेंकना, कोषाध्यक्ष अशोक पुल्लूरी, सचिव वेंकटेश सिलेरी, समाज मीडिया प्रभारी सतीश चिट्टाला को बनाया गया। 

मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी ने कहा कि एकता में ही शक्ति है। उन्होंने कहा कि कई वर्षों पूर्व इस समाज को छुआछूत की भावनाओं से निम्न श्रेणी के स्तर में देखा जाता था अब ऐसा नहीं रहा समाज के लोग शिक्षित बनते जा रहे है, अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं।   उन्होंने कहा कि समाज के लोग के आदर्श का कारण बने समाज की समस्यायों को लेकर वे स्थानीय विधायक को अवगत कराएंगे।            

कार्यक्रम के संचालक भोपालपटनम ब्लॉक से पुलायैला बानैया, चेताल समैया, चेन्नूर राजाबाबू, सीनू चेताला, चिपनपल्ली आनंद, दीपेश ईन्नला, परकी दुर्गैया, मनोज कुमार एमपेल्ली, अम्बाला बतकैया रहे।


अन्य पोस्ट