बीजापुर

पार्षद की दुकान व शिक्षक के घर में चोरी
10-Sep-2023 9:25 PM
पार्षद की दुकान व शिक्षक के घर में चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 भोपालपटनम, 10 सितंबर।
पार्षद के घर से लगे दुकान और शिक्षक के सूने मकान में चोरों ने चोरी की। टीआई के अनुसार अब तक पीडि़त परिवारों ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

बीती रात पार्षद के घर की दुकान का ताला तोडक़र चोरों ने राशन समान पार कर दिया। दरवाजे का ताला तोडक़र सूजी, नामक, हल्दी, मिर्ची, आटा, गुटखा, साबुन, दलिया, पोहा सहित बहुत सी राशन सामग्री चुराई है। घटना वार्ड क्रमांक 06 मदीना वार्ड के पार्षद विजय लक्ष्मी वासम के घर की है। 

पार्षद विजय लक्ष्मी ने बताया कि शनिवार की आधी रात चोरी होने की आशंका है, क्योंकि शनिवार को दुकानें बंद रहती है।

 उन्होंने बताया कि चोरी के एक दिन पहले दुकान में राशन समान भरा गया था। रविवार की सुबह दुकान का दरवाजा खोलने आई तो ताला टूटा हुआ मिला। उनका कहना है कि घर से लगे दुकान का ताला चोरों ने तोड़ा, इसकी आवाज या भनक तक नहीं लगी। इधर, ब्लॉक मुख्यालय से आठ किमी दूर चेरपल्ली में शुक्रवार की रात शिक्षक के सूने मकान में चोरों ने सोने-चांदी के जेवरातों की चोरी की है। उस वक्त मकान में कोई नहीं था। 

शिक्षक वासम सन्टी ने बताया कि उनकी ड्यूटी कुटरू में है, उनका परिवार चेरपल्ली में रहता है। उनके परिवार के सदस्य  बीजापुर में किसी कर्यक्रम में गए हुए थे। मौके का फायदा उठाकर सूने मकान में चोरों ने हाथ साफ किया है।

वासम सन्टी ने बताया कि उनके यहां 16 प्रकार के सोने-चांदी के जेवरात थे, उसकी कीमत लगभग पांच लाख तक आंकी जा सकती है। उसके अलावा चोरी ने गांव के कोटवार के घर व एक अन्य घर में चोरी करने की कोशिश की, लेकिन उनके कुछ नहीं मिला। 

चोरी की वारदातों पर नजर डाले तो एक महीने में यह चौथी घटना है। मंदिर के बाजू किराना दुकान में चोरी, वासवी वार्ड के सूने मकान में चोरी, चेरपल्ली में सूने मकान में जेवरात की चोरी व बीती रात किराना दुकान में चोरी हुई है, इससे पहले छ: माह -साल भर की बात करें तो मंदिर व बस स्टैंड के पास मकान व मोबाइल दुकान में चोरी हुई है।


अन्य पोस्ट