बीजापुर

तालाब में डूबने से छात्र की मौत, छात्रावास अधीक्षक निलंबित
03-Sep-2023 9:00 PM
तालाब में डूबने से छात्र की मौत, छात्रावास अधीक्षक निलंबित

काम में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने की कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 3 सितंबर। शनिवार को तालाब में डूबने से हुई छात्र की मौत के बाद कलेक्टर ने शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के चलते छात्रावास अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं। निलंबन अवधि में अधीक्षक का मुख्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बीजापुर निर्धारित किया गया है। 

ज्ञात हो कि बीजापुर विकासखण्ड के तोयनार प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास के 11वीं कक्षा के छात्र राजेश टिंगे (16) की शनिवार को तालाब में डूबने से मौत हो गई। 

उक्त संस्था में छात्रावास अधीक्षक के पद पर भूपेश गंगवाल पदस्थ हैं, को कलेक्टर बीजापुर ने शासकीय कार्यो में लापरवाही बरतने के चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बीजापुर निर्धारित किया गया हैं।


अन्य पोस्ट