बीजापुर

छुट्टी पर घर आए जवान को अगवा कर नक्सल हत्या
31-Aug-2023 1:11 PM
छुट्टी पर घर आए जवान को अगवा कर नक्सल हत्या

तोयनार थाना में था पदस्थ, गंगालूर में हुई वारदात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर,  31 अगस्त। तोयनार थाना में पदस्थ जवान का नक्सलियों ने अपहरण करने के बाद धारदार हथियार से हत्या कर दी है। जवान छुट्टी में अपने घर जांगला आया हुआ था। यहां से वह अपने भतीजे को छोडऩे गंगालूर के डुवाली पारा गया हुआ था। जहां यह वारदात घटित हुई। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर जिले के तोयनार थाना में पदस्थ सहायक आरक्षक बुधराम अवलम छुट्टी में अपने घर जांगला गया हुआ था। बुधवार को रक्षाबंधन के दिन वह अपने भतीजे को छोडऩे मोटरसाइकिल से गंगालूर के डुवालीपारा गया हुआ था। इस बीच डुवालीपारा में कुछ नक्सलियों ने जवान बुधराम का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी। 

घटना की खबर मिलने के बाद गंगालूर थाना से पुलिस बल घटनास्थल पहुंची और शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगालूर में पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

 


अन्य पोस्ट