बीजापुर

देखें VIDEO : अपहृत पिता को छोडऩे मासूम बेटी ने की नक्सलियों से अपील, वीडियो फैला
21-Aug-2023 10:13 PM
देखें VIDEO : अपहृत पिता को छोडऩे मासूम बेटी ने की नक्सलियों से अपील, वीडियो फैला

24 घंटे बाद भी पूर्व सरपंच का कोई सुराग नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 21 अगस्त।
रविवार  की दोपहर एक बजे के करीब फरसेगढ़ से 10  किलोमीटर दूर दामारम पहाड़ी पर  चिकटराज देव की पूजा करने  सैकड़ों ग्रामीणों पहुंचे हुए थे। तभी यहां आ धमके नक्सलियों ने पूर्व सरपंच महेश गोटा सहित 50 से ज्यादा ग्रामीण को अगवा कर लिया था। पूछताछ के बाद सभी ग्रामीणों को नक्सलियों ने छोड़ दिया, लेकिन फरसेगढ़ के पूर्व सरपंच महेश गोटा को नक्सली बंधक बनाकर ले गए। 

24 घण्टे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी महेश गोटा के वापस नहीं आने से उनकी मासूम बेटी राजकुमारी दिव्यानी गोटा ने वीडियो के माध्यम से नक्सलियों से पिता को छोडऩे मार्मिक अपील की है। बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  

ज्ञात हो कि 24 घण्टे बाद भी महेश गोटा  का कोई सुराग नही मिला है। महेश गोटा की बेटी ने नक्सलियों से अपील की है कि उनके पिता को नक्सली छोड़ दें।
 
महेश गोटा का नक्सलियों ने दूसरी बार अपहरण किया है। इससे पहले 2012 में जब सलवा जुडूम और भाजपा नेता चिन्नाराम गोटा की हत्या की गई थी, तब भी महेश गोटा को नक्सलियों ने 7 दिन तक अपने साथ रखा था। गोटा परिवार के 3 लोगों की हत्या नक्सली पहले कर चुके हैं। 

अपहरण मामले में अब तक भाजपा नेताओं की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। अपहृत महेश गोटा को ढूंढने परिजन उसी पहाड़ी की ओर गए हुए हैं,  जहां से नक्सलियो ने उनका अपहरण कर लिया था।  गांव वाले भी महेश को तलाश कर रहे हैं। 

महेश गोटा की 5 साल की बेटी राजकुमारी दिव्यानी गोटा ने वीडियो के माध्यम से नक्सलियों से मार्मिक अपील करते हुए कहा  है कि मेरे पापा पूजा करने गए थे। मैं चाहती हूं कि मेरे पापा को नक्सली जल्दी छोड़ दें।

 


अन्य पोस्ट