बीजापुर

कुटरू क्षेत्र के छोटे अड्डावल्ली की घटना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 24 जुलाई। जिले के कुटरू इलाके में गाय ढूंढने गए एक ग्रामीण पर भालू ने बीती रात हमला कर दिया। भालू के हमले से ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर भेज दिया गया है। यहां उसका उपचार चल रहा है।
रविवार की रात करीब 8.30 छोटे अड्डावल्ली निवासी बुद्धु पोयम (50) अपनी गाय ढूंढने पास के जंगल की तरफ गया हुआ था। इसी बीच भालू ने ग्रामीण बुद्धु पर हमला कर दिया। भालू के हमले से ग्रामीण बुरी तरह से जख्मी हो गया।
कुटरू पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी डॉ. निखलेश ने बताया कि ग्रामीण बुद्धु को रात में यहां लाया गया था। उन्होंने बताया कि भालू के हमले से बुद्धु सिर, हाथ व जांघ में गहरी चोट आई हैं। उसे बेहतर इलाज के लिए यहां से जिला अस्पताल बीजापुर रेफर कर दिया गया है।
इधर बीजापुर अस्पताल में पदस्थ डॉ. रात्रे ने बताया कि घायल ग्रामीण को आपातकालीन वार्ड में भर्ती कर उपचार किया जा रहा हैं।