बीजापुर

मिडिल स्कूल भवन को प्रायमरी में किया गया शिफ्ट
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 18 जुलाई। जिले के भोपालपटनम ब्लाक के स्कूलों का हाल इन दिनों बेहाल हैं। यहां के जर्जर स्कूल भवन में बैठकर बच्चे अपना भविष्य गढऩे को मजबूर हैं।
भोपालपटनम ब्लॉक मुख्यालय में संचालित गुटाईगुड़ा मिडिल स्कूल भवन काफी जर्जर अवस्था में हैं। इसी जर्जर भवन में कक्षा संचालित की जा रही हैं। खस्ताहाल भवन में बैठकर अपना भविष्य गढऩे वाले जहां ये बच्चे परेशान हैं तो वही इनके अभिभावक भवन की हालत को देख किसी अनहोनी की आशंका से आशंकित हैं।
बताते हंै कि इस भवन का पिछले कई वर्षों से मेंटेनेंस का काम नहीं हुआ हैं। मरम्मत के आभाव में भवन जर्जर हो गई हैं। स्कूल भवन की जर्जरता का आलम ये है कि छत से पानी टपक रहा है, फर्स में गड्ढे हो गए हैं। दीवारों में दरारें पड़ गई है। इस स्कूल में पढऩे वाले बच्चो के अभिभावकों की माने तो स्कूल की छत से प्लास्टर के टुकड़े आए दिन गिरते रहते है। इससे अभिभावक बच्चों के साथ किसी तरह की अनहोनी से सहमे रहते हैं। वहीं शिक्षकों ने बताया कि स्कूल भवन के मेंटेनेंस के लिए अफसरों को कई बार बताया गया। बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया गया।
एक शिक्षिका के भरोसे पांच क्लास
भोपालपटनम में संचालित कन्या प्राथमिक शाला में एक शिक्षिका पदस्थ है, जो पांच क्लास को संभाल रही हैं। शिक्षिका के मुताबिक पिछले सत्र में एक शिक्षिका का प्रोमोशन हुआ था। जिसे गोल्लागुड़ा पदस्थ कर दिया गया। तब से यह संस्था एक ही शिक्षिका के भरोसे चल रही हैं।
उन्होंने बताया कि इस बारे डीईओ व बीईओ कार्यालय को पत्र के माध्यम से जानकारी दी गई हैं। इसके बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, वहीं नयापारा व बोरगुड़ा रुद्रारम स्कूलों में भी एक एक शिक्षक ही पदस्थ किये गए हैं।
इस बारे में भोपालपटनम के ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर कंडिक नारायण का कहना है कि गुटाईगुड़ा मिडिल स्कूल की जर्जरता को देखते हुए फिलहाल उसे प्रायमरी स्कूल के एडिशनल रूम में शिफ्ट करा दिया गया हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल भवन को डिस्मेंटल के लिए उच्च कार्यालय को पत्र भेजा गया हैं। वहीं उन्होंने बताया कि दर्ज संख्या के हिसाब से नयापारा में 2 व बोरगुड़ा में 2 शिक्षक पदस्थ हैं। जबकि कन्या प्राथमिक शाला में 3 शिक्ष्क है जो बालक व बालिकाओं को अलर्टनेट पढ़ाते हैं। बीईओ ने बताया कि उन्होंने इस बारे में उन्होंने कलेक्टर को भी अवगत करा दिया है।