बीजापुर

पामेड़ पहुंचे सीएमएचओ से डॉक्टर ने मांगी बेड, कुर्सी
18-Jul-2023 9:00 PM
पामेड़ पहुंचे सीएमएचओ से डॉक्टर ने मांगी बेड, कुर्सी

  मौसमी बीमारियों से निपटने सीएमएचओ ने दिए अलर्ट के निर्देश   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 18 जुलाई।
बीते दिनों नव पदस्थ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय रामटेके ने जिले के सबसे सुदूर क्षेत्रों में से एक पामेड़ पहुंचकर वहां के  स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। 

सीएमएचओ ने यहां के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को आगामी बारिश व मौसमी बीमारियों को देखते हुए अस्पताल में सम्पूर्ण इलाज की सुविधा मुहैय्या करने के निर्देश दिए। साथ ही पामेड़ क्षेत्र के समस्त उप स्वास्थ्य केंद्र के महिला एवम पुरुष आरएचओ को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में सभी दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ रिकॉर्ड मेंटेन करने निर्देश दिए। 

इस दौरान सीएमएचओ अजय रामटेके ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन के बाद से निर्माणाधीन 20 बिस्तर वार्ड की कार्यप्रगति का जायजा लेते हुए, संबंधितों को कार्य में तेजी लाने को कहा। अस्पताल के समस्त वार्ड, स्टोर, दवाई कक्ष, लैब आदि का निरीक्षण करते हुए बारिश के मौसम में जिला मुख्यालय से संपर्क टूटने की स्थिति में स्टोर में दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने केंद्र प्रभारी को कहा। 

वहीं पामेड़ स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. सुनील ने स्वास्थ्य केंद्र के लिए बेड, कुर्सी की मांग के साथ साथ बारिश से बचने खिड़कियों पर एल्यूमिनियम की खिडक़ी बनवाने की मांग सीएमएचओ से की। इस अवसर पर पामेड़ स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी के साथ साथ समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट