बीजापुर

दो ईनामी नक्सली चढ़े पुलिस के हत्थे
17-Jul-2023 8:55 PM
दो ईनामी नक्सली चढ़े पुलिस के हत्थे

  आईईडी विस्फोट में थे शामिल  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 17 जुलाई।
पुलिस पर विस्फोट करने की घटना में शामिल दस महीने से फरार चल रहे दो मिलिशिया सदस्यों को सीआरपीएफ व जिलाबल की संयुक्त पार्टी ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए मिलिशिया सदस्यों पर एसपी ने दस-दस हजार रुपये का ईनाम घोषित कर रखा था।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक  रविवार को पामेड़ थाना से जिलाबल व सीआरपीएफ कोबरा 204 की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान पर पामेड़ थाना क्षेत्र के धरमारम व सापेड की तरफ निकली हुई थी। सर्चिंग के दौरान धरमारम के जंगल से फरार चल रहे नक्सली मिलिशिया सदस्य सामु उर्फ समैया उम्र 30 निवासी धरमारम व ताती बुचा उर्फ बुचैया उम्र 40 निवासी धरमारम थाना पामेड़ को पकड़ा गया।

पकड़े गये दोनों मिलिशिया सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने 10 -10 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर रखा था। दोनों के विरुद्ध पामेड़ थाना में 1-1 स्थाई वारंट भी लंबित है।
 
ज्ञात हो कि 30 सितंबर 2022 को पामेड़ थाना क्षेत्र के पामेड़ व धरमाराम मार्ग पर चिंतावागु नदी के किनारे पुलिस पार्टी पर आईईडी विस्फोट करने की घटना में यह दोनों सदस्य शामिल थे। इस घटना में एक जवान शहीद हुआ था। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई कर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट