बीजापुर

स्कूल से नदारद प्राचार्य व भृत्य सहित 23 शिक्षकों को जारी होगा नोटिस
15-Jul-2023 8:49 PM
स्कूल से नदारद प्राचार्य व भृत्य सहित 23 शिक्षकों को जारी होगा नोटिस

 डीईओ ने 10 स्कूलों का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बीजापुर, 15 जुलाई।
शिक्षा सत्र शुरू होते ही जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों का दौरा किया, जिसमें एक प्राचार्य व एक भृत्य सहित 23 शिक्षक स्कूल से नदारद पाए गए। डीईओ ने सभी को कारण बताओ नोटिस दिया हैं। 

जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल ने बताया कि जिले के स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने व शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को दो अलग अलग टीम बनाकर बीजापुर ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के दौरान आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बीजापुर में सुबह 7.55 तक प्राचार्य  प्रभारकर शर्मा, एसएल खलखो, विद्या विश्वकर्मा, व्याख्याता अनिल मिश्रा, सुखराम साहनी, ओनेश्वर झाड़ी, बेनजीर रावतिया, सरिता मांझी, रंजीता कडती, अभिषेक पामभोई, प्रीति व भृत्य डेविड हरमुख अनुपस्थित रहे। 

इसी तरह जनपद प्राथमिक शाला में सत्यवती मंडावी, प्राथमिक कन्या आश्रम शाला में लक्ष्मी पदम,रंजीता जुमड़े, गीता नेताम। शासकीय प्राथमिक शाला जैतालूर में अर्पणा कुम्मर। माध्यमिक शाला ईटपाल में प्रमिला मोरला, रामगोपाल झाड़ी, अजय गुरला, निरुपमा गायकवाड़ व नाहिद रिजवी अनुपस्थित पाई गई।
 
डीईओ बघेल ने बताया कि समय पर स्कूल नहीं पहुंचने वाले इन सभी शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। डीईओ ने बताया कि नोटिस का जवाब संतोषप्रद नहीं मिलने पर वेतन कटौती की कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट