बीजापुर

मछली पकडऩे नदी पार करते हुआ था हादसा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 13 जुलाई। मंगलवार को पिंडुमपाल के मिंगाचल नदी में मछली पकडऩे नदी पार करते बहे एक ग्रामीण का शव दो दिन बाद नदीघाट में मिला। नगर सेना की रेस्क्यू टीम ने काफी मशक्कत के बाद शव बरामद कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर जिले के कुटरू तहसील के अंतर्गत आने वाले पिंडुमपाल में मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे एक ग्रामीण मुन्ना हेमला (50) जाल लेकर मछली पकडऩे मिंगाचल नदी पार कर रहा था। तभी नदी का बहाव बढ़ गया और ग्रामीण मुन्ना हेमला नदी में बह गया।
परिजनों ने मंगलवार व बुधवार को खोजबीन की, लेकिन ग्रामीण का कुछ पता नहीं चल पाया। गुरुवार की सुबह नगर सेना की रेस्क्यू टीम ने घटना स्थल पर खोजबीन शुरू की। इसी बीच घटना स्थल से करीब 1 किलोमीटर दूर नदीघाट के झाडिय़ों में सुबह 9 बजे ग्रामीण का शव फंसा हुआ मिला।
कुटरू तहसीलदार वीरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को ग्रामीण मुन्ना हेमला मिंगाचल नदी में बहे गया था। दो दिन बाद गुरुवार की सुबह ग्रामीण का शव बरामद कर लिया गया है। तहसीलदार श्रीवास्तव ने बताया कि परिजनों से आवेदन मिलने के बाद मुआवजा का प्रकरण बनाकर कलेक्टर को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि 4 लाख रुपये के मुआवजे का प्रावधान है।