बीजापुर
नेशनल एथलेटिक्स में रुकमणी ने चौथे स्थान प्राप्त किया
14-Jun-2023 9:56 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बीजापुर, 14 जून। भुवनेश्वर ओडिशा में हुए प्रथम जनजातीय राष्ट्रीय स्पर्धा में बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी की रुकमणी लेकाम (13 वर्ष) ने एथलेटिक्स 5 किमी में चौथा स्थान अर्जित किया है।
जिला खेल अधिकारी फागेश सिन्हा ने बताया कि रुकमणी लेकाम कोयाइटपाल निवासी विद्या लेकाम की पुत्री हैं तथा एकलव्य कन्या परिसर और बीएसए की छात्रा हैं। रुकमणी की सफलता के लिए जनप्रतिनिधियों, खेलप्रेमियों और अधिकारियों ने बधाई दी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे