बीजापुर

पूर्व बीईओ सहित एक कर्मी ने किया कांग्रेस प्रवेश
01-Jun-2023 8:50 PM
पूर्व बीईओ सहित एक कर्मी  ने किया कांग्रेस प्रवेश

 मंत्री लखमा ने फूलमालाओं से किया स्वागत

बीजापुर, 1 जून।  गुरुवार को पूर्व बीईओ नागेश्वर दुर्गम व वन विभाग से सेवानिवृत्त हुए चिंगा टिंगे ने प्रदेश के आबकारी व जिले के प्रभारी कवासी लखमा के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया। मंत्री ने दोनों का गमछा पहनाकर फूलमालाओं से स्वागत किया।  इस दौरान मंत्री लखमा ने कहा कि लगातार लोगों का भूपेश बघेल व कांग्रेस पर भरोसा बढ़ रहा है। ज्ञात हो कि नागेश्वर दुर्गम व चिंगा टिंगे प्रभावशील व्यक्तियों में गिने जाते हैं। सामाजिक पकड़ भी इनकी मजबूत मानी जाती है।

 


अन्य पोस्ट