बीजापुर

हत्या और पुलिस हमले में शामिल 5 नक्सली गिफ्तार
25-May-2023 8:20 PM
हत्या और पुलिस हमले में शामिल 5 नक्सली गिफ्तार

आवापल्ली व तर्रेम थाना की कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बीजापुर, 25 मई।
जिले के आवापल्ली व तर्रेम थाना क्षेत्र में पुलिस की संयुक्त टीम ने 5 जन मिलिशिया सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं। इनमें से 4 तर्रेम में एक ग्रामीण की हत्या में शामिल थे, जबकि 1 अन्य को सरकार विरोधी पाम्पलेट व पर्चे के साथ पकड़ा गया है। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को माओवादी विरोधी अभियान के तहत आवापल्ली थाना से जिलाबल व सीआरपीएफ 168 व 222 बटालियन की संयुक्त टीम बायगुड़ा, पुसकोंटा की तरफ निकली हुई थी। अभियान के दौरान पुसकोंटा व बायगुड़ा के बीच जंगलों में पुलिस पार्टी को देखकर छुप रहे एक संदिग्ध को पकड़ा गया।

 उससे पूछताछ करने पर अपना नाम गणपत मडक़म( जन मिलिशिया सदस्य) पिता मुत्ता मडक़म निवासी पुसकोंटा का होना बताया। उसके पास रखे थैले की तलाशी लेने पर 15 नक्सल पर्चे व एक लाल रंग का बैनर मिला। जिसमें शासन विरोधी नारे लिखे हुए थे।

 पकड़ा गया जन मिलिशिया सदस्य 13 फरवरी 2022 को  बासागुड़ा थाना में पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में शामिल था। उस घटना में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हो गए थे। 

वहीं बुधवार को तर्रेम थाना व सीआरपीएफ 153 व 168 की संयुक्त टीम ने तर्रेम के तुर्रीपारा में हुए ग्रामीण की हत्या में शामिल 4 जन मिलिशिया सदस्यों को पकड़ा गया। इनमें ओयाम साई उम्र 43 निवासी रेंगमपारा तर्रेम, बुधराम कोरसा  उम्र 32 निवासी कुरसमपारा तर्रेम, डोडी रामा उर्फ गांधी उम्र 28 निवासी तर्रेम व मिडियम भीमा उम्र 24 निवासी तर्रेम शामिल हैं। 

पकड़े गए सभी जन मिलिशिया सदस्यों को आवापल्ली व तर्रेम में वैधानिक कार्रवाई के बाद एक को दंतेवाड़ा व चार को न्यायिक रिमांड पर न्ययालय में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट