बीजापुर
विस्फोटक बरामद, किया निष्क्रिय
24-May-2023 10:08 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 24 मई। आज आवापल्ली-बासागुड़ा मार्ग पर दुर्गा मंदिर के पास से जवानों ने विस्फोटक बरामद किया। बीडीएस टीम ने आईईडी को निष्क्रिय किया।
बुधवार को थाना आवापल्ली, केरिपु 168 एवं 222 की टीम द्वारा आवापल्ली - बासागुड़ा मार्ग पर दुर्गा मंदिर के पास से आईईडी बरामद किया गया। मौके पर केरिपु 168,222 और बीजापुर बीडीएस टीम द्वारा आईईडी को निष्क्रिय किया गया।
नक्सलियों द्वारा आवापल्ली- बासागुड़ा मार्ग पर रोड के बीच में 8x8 फीट लम्बाई चौड़ाई एवं 5 फीट गहराई का फॉक्स होल बनाकर 2 प्लास्टिक कंटेनर में सीरीज में सुरक्षा बलों को बड़ी नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी लगाये गये थे। सुरक्षा बलों की सतर्कता एवं सुझबूझ से नक्सलियों के मंसूबों को विफल किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे