बीजापुर

पेकोर पंडुम में बच्चों के हुनर को देख सांसद-विधायक गदगद
18-May-2023 8:47 PM
पेकोर पंडुम में बच्चों के हुनर को देख सांसद-विधायक गदगद

सांसद ने कहा बच्चों के लिए अच्छी और सराहनीय पहल 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बीजापुर, 18 मई ।
जिला प्रशासन और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित पेकोर पंडुम समर केम्प का मुआयना करने बस्तर सांसद दीपक बैज और क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी ज्ञान गुड़ी एजुकेशन सिटी पहुंचे। कैम्प में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में हाथ आजमाते बच्चों के हुनर को देख सांसद और विधायक गदगद हो गए।

बारी-बारी से संगीत, वादन, गायन, नृत्य, व्यंजन, बांस शिल्प, पेंटिंग, मूर्तिकला, गिटार, सॉफ्ट टॉयज़ , कम्प्यूटर की कक्षाओं का अवलोकन कर आयोजन को व्यापक और सराहनीय बताया।
 
सांसद दीपक बैज ने बृहद समर कैम्प की अवधारणा को साकार करने के लिए जिला प्रशासन और स्कूल शिक्षा विभाग की तारीफ की। उन्होंने बच्चों से समर कैंप की उपयोगिता और इससे लाभ की जानकारी ली,जिस पर बच्चों ने पेकोर पंडुम को एक अच्छा कार्यक्रम और उनके जीवन के लिए बहुत उपयोगी बताया।
 
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, उपाध्यक्ष कमलेश कारम, लालू राठौर,  डीईओ बी आर बघेल , नोडल अधिकारी जाकिर खान मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट