बीजापुर

मांगों को लेकर पटवारी बेमुद्दत हड़ताल पर
17-May-2023 4:27 PM
मांगों को लेकर पटवारी  बेमुद्दत हड़ताल पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपटनम, 17 मई। राजस्व पटवारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर भोपालपटनम ब्लॉक के समस्त पटवारियों ने अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर महात्मा गांधी के छायाचित्र पर पूजन कर विधिवत हड़ताल का शुभारंभ किया। इससे पूर्व 24 अप्रैल को राजधानी रायपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया था।

ज्ञात हो कि पटवारी संघ अपनी इन 8 सूत्रीय मांगों को लेकर विगत 2 साल पहले भी 13 दिन का हड़ताल कर चुका है ,परंतु आज तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होने के कारण पुन: पटवारी संघ हड़ताल पर चले गए हैं, जिसके तारतम्य में भोपालपटनम तहसील के पटवारी भी प्रांत के आह्वान पर हड़ताल पर बैठ गए हैं।

मंगलवार  से अनिश्चितकालीन हड़ताल होने के कारण राजस्व विभाग के समस्त काम ठप्प पड़ गए हैं। किसानों को विभिन्न कामों को लेकर भटकना पड़ रहा है। तहसील ऑफिस में भारी भीड़ देखने को मिल रही है, और जब तक पटवारियों की मांग पूरी नहीं होगी तब तक धरना चलता रहेगा। पटवारियों की प्रमुख मांगों में वेतन विसंगति दूर करते हुए वेतन में बढ़ोत्तरी किया जाए और 2800 ग्रेड पर किया जाए साथ ही वरिष्ठता के आधार पर पटवारियों का पदोन्नति किया जाए। वर्तमान में राजस्व से संबंधित सभी कार्य आजकल ऑनलाइन हो चुका है भुईयां, भू नक्शा में ही बहुत सारे काम होते हैं, लेकिन पटवारियों को उसमें काम करने की एवज में कोई भी किसी भी तरह का संसाधन नहीं मिल रहा है ना ही कोई नेट भत्ता दिया जा रहा है इसलिए संसाधन में भी दिया जाए। स्टेशनरी भत्ता, अतिरिक्त प्रभार वाले हल्के का भत्ता, पटवारी भर्ती की योग्यता स्नातक किए जाने और मुख्यालय की बाध्यता समाप्त करने संबंधी विभिन्न मांगों को लेकर पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए।

 तहसील भोपालपटनम पटवारी संघ के अध्यक्ष सोमेश पुजारी सचिव परमेश्वर सलाम कोषाध्यक्ष देवेन्द्र संगारती एवं अन्य 12 पटवारी संरक्षक जितेंद्र पामभोई इतवारी कश्यप संतोष तलाडी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट