बीजापुर

ग्रामीणों की मांग का भाजपा ने किया समर्थन, तेंदूपत्ता का नगद भुगतान हो
15-May-2023 8:58 PM
ग्रामीणों की मांग का भाजपा ने किया समर्थन, तेंदूपत्ता का नगद भुगतान हो

जिलाध्यक्ष ने बैकों की दूरी को बताई वजह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 15 मई।
इन दिनों तेंदूपत्ता सीजन चल रहा और ग्रामीण तेंदूपत्ता तोड़ाई से पहले से लगातार नगद भुगतान की मांग कर रहे हैं। अब ग्रामीणों की मांग के समर्थन में भाजपा भी उतर आई है। 

सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने एक बयान जारी कर ग्रामीणों द्वारा लगातार की जा रही तेंदूपत्ता के नगद भुगतान किये जाने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि बीते वर्ष ग्रामीणों ने नगद भुगतान को लेकर सडक़ की लड़ाई लड़ी थी, वहीं इस बार भी ग्रामीण लगातार भुगतान नगद किये जाने की मांग कर रहे हैं। 
उन्होंने कहा कि नगद भुगतान होना चाहिए। क्षेत्रीय विधायक मुख्यमंत्री को अवगत कराये। 

भाजपा जिलाध्यक्ष मुदलियार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ग्रामीणों की मांग का समर्थन करती है तथा क्षेत्रीय विधायक से आग्रह करती है वे इस विषय को सरकार के संज्ञान में लाएं व नगद भुगतान की व्यवस्था पर बात करें।

अपने बयान में उन्होंने कहा कि  जिले में बैंकों की संख्या कम व आने-जाने की दूरी के चलते ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार बिना पैसों के खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है। इन तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों को सुविधा मिले। इसलिए तेंदूपत्ता का भुगतान नगद दिया जाए।


अन्य पोस्ट