बीजापुर

तेंदूपत्ता तोडऩे गये ग्रामीण पर भालू ने किया हमला
10-May-2023 9:25 PM
तेंदूपत्ता तोडऩे गये ग्रामीण पर भालू ने  किया हमला

जख्मी हालत में लाया गया उसूर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बीजापुर, 10 मई।
जिले उसूर इलाके में बुधवार की सुबह तेंदूपत्ता तोडऩे गये एक ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया। जख्मी हालत में ग्रामीण को उसूर अस्पताल लाया गया। यहां उसका उपचार चल रहा हैं। 

जानकारी के मुताबिक बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक नडपल्ली के जंगल में सुबह 7 बजे के करीब तेंदूपत्ता तोडऩे गये ग्रामीण काका रामा पर भालू ने पीछे से हमला कर दिया। भालू के अचानक हनले से ग्रामीण को सिर में गहरा जख्म पहुंचा हैं। फिलहाल काका रामा को उसूर के अस्पताल लाया गया हैं। यहां उसका इलाज चल रहा है। 

ज्ञात हो तीन दिन पहले भी बासागुड़ा क्षेत्र के पोलमपल्ली में तेंदूपत्ता बेचने गये ग्रामीणों पर आकाशीय बिजली गिरने से एक ग्रामीण युवक की मौत हो गई थी। वही इस हादसे में 20 ग्रामीण बिजली से झुलस कर घायल हो गए थे।


अन्य पोस्ट