बीजापुर
शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने मुंडेर पहुंचे कलेक्टर-एसपी
27-Apr-2023 8:59 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
परिजनों से भेंटकर शोक संवेदना प्रकट की
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 27 अप्रैल। कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा एवं पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्र्णेय ने गुरुवार को बीजापुर जिले के नेलसनार थाना अंतर्गत ग्राम मुंडेर पहुंचकर शहीद जवान मुन्ना राम कड़ती को श्रद्धांजलि दी। कलेक्टर व एसपी ने शहीद जवान के गृह ग्राम पहुंचकर उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
ज्ञात हो कि बुधवार को दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर जवानों से भरे वाहन को उड़ा दिया था। इस घटना में डीआरजी के 10 जवान शहीद हो गए और एक चालक की मौत हो गई थी। शहीद जवानों में बीजापुर जिले के नेलसनार थाना अंतर्गत ग्राम मुंडेर निवासी प्रधान आरक्षक मुन्ना राम कड़ती भी शहीद हो गए थे। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे