बीजापुर

गाज गिरने से 7 मवेशियों की मौत
06-Apr-2023 8:53 PM
 गाज गिरने से 7 मवेशियों की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 6 अप्रैल। बुधवार की शाम जिले के विभिन्न हिस्सों में तेज आंधी -तूफान के साथ जमकर बारिश हुई थी। इसी दौरान संतोषपुर गांव के नगुलपारा में आकाशीय बिजली गिरने से 7 मवेशियों की मौत हो गई। 

तहसीलदार डीआर ध्रुव ने बताया कि बुधवार की शाम को संतोषपुर गाँव में आकाशीय बिजली गिरने से 7 मवेशियों की मौत हो गई है, इसकी सूचना उन्हें गाँव वालों ने दी है। इस घटना के बाद गुरुवार को पटवारी को पंचनामा बनाने के लिए गाँव भेजा गया है। मवेशियों के पीएम के बाद मुवावजा प्रकरण तैयार किया जाएगा।


अन्य पोस्ट