बीजापुर

नक्सलियों ने क्रशर प्लांट में मचाया उत्पात, पिकअप, मिक्सिंग मशीन में लगाई आग
10-Mar-2023 4:15 PM
नक्सलियों ने क्रशर प्लांट में मचाया उत्पात,  पिकअप, मिक्सिंग मशीन में लगाई आग

मुर्दोण्डा प्लांट में दूसरी बार घटना को दिया अंजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बीजापुर, 10 मार्च।
होली के दूसरे दिन नक्सलियों ने क्रेशर प्लांट में जमकर उत्पात मचाया है। मुरदण्डा गांव में स्थापित क्रेशर प्लांट में नक्सलियों ने तोडफ़ोड़ करते हुए वहां एक पिकअप वाहन और एक मिकसिंग मशीन को आग के हवाले कर दिया हैं। नक्सलियों ने दूसरी बार यहां घटना को अंजाम दिया हैं। 

 

मिली जानकारी के मुताबिक  उसूर ब्लॉक के आवापल्ली थाना क्षेत्र के मुरदण्डा गांव में गुरुवार की मध्य रात को हथियारों से लैस  अज्ञात नक्सलियों ने क्रेशर प्लांट में जमकर उत्पात मचाया। यहां नक्सलियों ने एक पिकअप वाहन, मिकसिंग मशीन को आग के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं नक्सलियों ने प्लांट में तोडफ़ोड़ कर प्लांट को नुकसान पहुंचाया है। 

घटना की खबर लगते ही आवापल्ली पुलिस घटना स्थल पहुंचकर कार्रवाई कर रही है। ज्ञात हो कि आवापल्ली से बासागुड़ा मार्ग पर बीच में मुरदण्डा गांव में यह क्रेशर प्लांट स्थापित हैं। इससे पहले भी पिछले साल इसी प्लांट पर नक्सलियों ने तोडफ़ोड़ करके उत्पात मचाया था। बताया गया है कि यह क्रशर प्लांट तेलंगाना के किसी ठेकेदार है। जिसने लीज पर इसे लेकर रखा है।


अन्य पोस्ट