बीजापुर

डीएफओ और सीईओ जिपं ने नरवा विकास कार्यों का लिया जायजा
21-Jan-2023 9:40 PM
डीएफओ और सीईओ जिपं ने नरवा विकास  कार्यों का लिया जायजा

भोपालपटनम, 21 जनवरी। वन मंडलाधिकारी  अशोक कुमार पटेल एवं सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू ने नरवा विकास योजनांर्तगत भोपालपटनम ब्लाक के नरवा गुल्लापेंटा नाला, अन्नारम एस-सीसीटी- 02,  गुण्डेर नाला, कोण्डामौसम का जायजा लिया। इस दौराम कोरंडम खदान कूचनूर कक्ष क्रमांक आरएफ-826 और फलदार वृक्षारोपण कक्ष क्रमांक 829 का भी निरीक्षण कर विभागीय अधिकारी-कर्मचारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर सीईओ जनपद पंचायत भोपालपटनम एसबी गौतम एंव परिक्षेत्र अधिकारी (वन) सहित मैदानी अमला मौजूद थे।

 


अन्य पोस्ट