बीजापुर

अलग-अलग कार्रवाई में नक्सल सहयोगियों से हथियार-विस्फोटक बरामद
12-Jan-2023 9:42 PM
अलग-अलग कार्रवाई में नक्सल सहयोगियों से हथियार-विस्फोटक बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 12 जनवरी।
थाना भैरमगढ़ एवं बासागुड़ा थाना अंतर्गत अलग-अलग कार्रवाई में नक्सली सहयोगियों से हथियार एवं विस्फोटक बरामद किए गए। 

मुखबिर से मिली सूचना पर थाना भैरमगढ़ की कार्रवाई में संजयपारा भैरमगढ़ निवासी संतोष गुप्ता  निवासी संजय पारा भैरमगढ़ के कब्जे से 3 जिंदा कारतूस जिसकी पेंदी में केएफ325बीडब्ल्यूएल मार्का खुदा हुआ एवं 1  मोबाईल समक्ष गवाहों के बरामद किया गया । संतोष गुप्ता से पूछताछ उपरान्त 2 व्यक्तियों द्वारा पिस्टल देने आना बताये जाने पर भैरमगढ़ पुराने बस स्टेण्ड से संतोष गुप्ता के निशान देही पर सफेद रंग की मोटर सायकल क्रमांक सीजी 20 जे 6404 में बीजापुर से सवार होकर आये दो लोगों में से  प्रिंस शर्मा निवासी बीजापुर के कब्जे से 1  रिवाल्वर जिसमें मेड इन यूएसए लिखा हुआ है एवं बैरल में यूएसए का मार्का खुदा हुआ एवं 1 मोबाईल बरामद किया गया  एवं पीछे बैठे विजय साहू  निवासी लालबाग आमागुड़ा,  जगदलपुर के पास से 1 सफेद रंग का मोबाईल बरामद किया गया। उपरोक्त हथियार एवं राउण्ड के सबंध में कोई वैध दस्तावेज के सबंध में पूछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज एवं अनुज्ञा पत्र नहीं होना लिखित में दिया गया। उपरोक्त सामग्री माओवादी हुंगो मडकामी ऊर्फ हुंगा को सप्लाई करना बताये।

थाना बासागुड़ा एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 12 जनवरी को पोलमपल्ली डोगल चिंतावागु नाला के पास 3 व्यक्ति हाथ में थैला रखे पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। 

पूछताछ पर अपना नाम- शेख फरीद मस्ताव वली (24) आंधप्रदेश, शेख मोमिन (36) आंधप्रदेश, वर्तमान निवासी शांति नगर बीजापुर, मद्दी सत्यानारायण रेड्डी (57)  तेलंगाना वर्तमान निवासी बीजापुर के पास रखे थैला की चेकिंग पर डेटोनेटर, कॉर्डेक्स वायर, जिलेटीन, सेफ्टी फ्यूज, इलेक्ट्रिक वायर, फ्यूज वायर बरामद किया गया। पूछताछ पर उपरोक्त सामग्री बासागुड़ा एलओएस कमाण्डर शंकर को देने जाने बताया।
पकड़े गये माओवादी सहयोगियों के विरूद्ध थाना भैरमगढ़ एवं बासागुड़ा में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट