बीजापुर

इंद्रावती में डूबने से दो युवतियों की मौत, पिकनिक मनाने पाताकुटरू गई थीं
25-Dec-2022 3:46 PM
इंद्रावती में डूबने से दो युवतियों की मौत,  पिकनिक मनाने पाताकुटरू गई थीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 25 दिसंबर।
शनिवार को जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक के पाता कुटरू में इंद्रवती नदी में डूबने से दो युवतियों की मौत हो गई है। इसमें एक युवती बिहार से यहां अपने बहन के यहां आई थी। 

कुटरू के प्रभारी आरआई व पटवारी कवल सिंह जुर्री ने बताया कि कुटरू से शनिवार सुबह 9 लोग पास के पाताकुटरू पिकनिक मनाने गये हुए थे। दोपहर करीब 1 से 2 बजे के बीच पाता कुटरू स्थित घाट में डूबने से  निशा चौधरी (16) व  चिंता कुमारी (20) की मौत हो गई। इस बात की खबर जब कुटरू में लगी तो कुटरू में मातम पसर गया। 

आरआई जुर्री ने बताया कि निशा कुटरू के बाजार पारा में रहने वाले चंद्रशेखर चौधरी की बेटी है। वह 10वीं की छात्रा थीं, वहीं चिंता कुमारी बिहार के जमुई निवासी आशी साव की पुत्री थी। वह कुछ दिन पहले ही कुटरू अपनी बहन के यहाँ रहने आई हुई थी।
 उन्होंने बताया कि दोनों युवतियों के शव नदी से निकालकर पोस्टमार्टम करवाया दिया गया है। दोनों का अंतिम संस्कार कुटरू में किया गया।


अन्य पोस्ट