बीजापुर

पत्रकार की सुरक्षा और न्याय के लिए प्रेस क्लब ने दिया ज्ञापन
20-Dec-2022 6:38 PM
पत्रकार की सुरक्षा और न्याय के  लिए प्रेस क्लब ने दिया ज्ञापन

राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बीजापुर, 20 दिसम्बर। सरगुजा के पत्रकार को गाली-गलौज और धमकी मामले पर बीजापुर प्रेस क्लब ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर बीजापुर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है। सोमवार को यहां ज्ञापन अपर कलेक्टर सुमन राज को सौंपा गया। इस दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलेश पैंकरा, अमरेश्वर पांडे, पवन दुर्गम, ताहिर खान, बिहान दुर्गम आदि मौजूद थे।

आरोप है कि सरगुजा के चिरगा में एल्युमिना प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट का विरोध करने वाले ग्रामीणों द्वारा मंत्री अमरजीत भगत का घेराव करने की खबर पर रिपोर्टिंग करने पहुंचे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार सुशील बखला को कांग्रेस नेता इरफान सिद्दीकी ने फोन पर गालियां देते हुए न केवल धमकाया, बल्कि चिरगा से लौटने पर रास्ते में रोककर जान से मारने की धमकी दी। 

प्रेस क्लब ने कहा है कि इस घटना से सभी पत्रकार साथी हतप्रभ हैं और कड़ी निन्दा करते हैं। घटना की अंबिकापुर थाने में मामला दर्ज करने के आवेदन दिए गए हैं पर अब तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 

मामले के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए धमकी देने वालों पर अपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाए। पीडि़त पत्रकार सुशील बखला को न्याय और सुरक्षा प्रदान करने की मांग प्रेस क्लब ने की हैं।
 


अन्य पोस्ट