बीजापुर

बीजापुर विधायक के समक्ष 46 युवाओं ने किया कांग्रेस प्रवेश
19-Dec-2022 8:40 PM
बीजापुर विधायक के समक्ष 46 युवाओं ने किया कांग्रेस प्रवेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 19 दिसंबर।
सोमवार को विधायक निवास में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक विक्रम मण्डावी के समक्ष 46 युवाओं ने कांग्रेस पार्टी की रीति नीति व  विधायक विक्रम मंडावी की  कार्यकुशलता व जनता के प्रति उनके समर्पण से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में प्रवेश कर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता लिए। कांग्रेस प्रवेश करने वालों में 8  मद्देड व 38 बीजापुर के युवा शामिल है। सभी नवप्रवेशित युवाओं को विधायक विक्रम मंडावी व जिलाध्यक्ष लालू राठौर ने कांग्रेस पार्टी का गमछा और फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत करते हुए पार्टी में प्रवेश कराया।

कांग्रेस प्रवेश करने वाले युवाओं में प्रमुख रूप से देवराज झा,अंकुश बघेल, सौरभ सकोरकार, राकेश फुलसे, मनोज तलाण्डी,श्रवण जब्बा, आदर्श शर्मा, देवांशु झाड़ी, चिंटू फुलमाद्रि, विजय तेलम, राजेश वासम, विवेक मोरला, दीपक कल्लेम, राममूर्ति यालम, अरुण पारेट, शिव लंकल,धनन्जय सोनला, संजू चंनुर, दीपक फुलसे, रिषभ टापोर, थानेस,स्वतंत्र पागे,राहुल वासनक,मोहिद खान, कुजेश थापा,कमलेश चौधरी, विशाल कुडियम, प्रवीण बुरका, अमन मडे, नजरू उमरी, दिलीप एट्टी, रवि तोपनोर, रिंकू अवलम, अर्जुन अंगनपल्ली, दिनेश नेताम, अमन साहू,भूपेंद्र पारेट, महेंद्र वीरा,गनपत तोडेम, आर्यन एनला, शेखर चिन्ननबोइना,मनीष तोगर, उमीद अंगनपल्ली, राजेश चेरकुर, सालू, सिंकू यालम आदि थे।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम,बस्तर विकास प्राधिकरण सदस्या व जिला पंचायत सदस्या श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, मीडिया प्रभारी राजेश जैन,  कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम खत्री, कांग्रेस उपाध्यक्ष एजाज सिद्दिकी सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट