बीजापुर

हड़ताल का असर, 190 उचित मूल्य की दुकानें बंद, 75 हजार उपभोक्ता प्रभावित
07-Dec-2022 9:31 PM
हड़ताल का असर, 190 उचित मूल्य की दुकानें बंद, 75 हजार उपभोक्ता प्रभावित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 7 दिसंबर।
छ: सूत्रीय माँगों को लेकर छत्तीसगढ़ शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक विक्रेता कल्याण संघ प्रदेशभर में 3 दिवसीय हड़ताल पर हैं। इसका व्यापक असर बीजापुर जिले के उचित मूल्य की दुकानों पर भी देखने को मिला। 

अपनी छह सूत्रीय मांग खाद्यान्न कटौती के सबंध में, सर्वर की समस्या, मानदेय व्यवस्था लागू करने, कमीशन की राशि , कमीशन की राशि सीधे विक्रेता संचालक के खाते में प्रदाय करने की व्यवस्था , खाद्यान भंडारण में तीन प्रतिशत सुखद की मांग को लेकर शासकीय उचित मूल्य  दुकान विक्रेता कल्याण संघ प्रांतीय आव्हान पर तीन दिवसीय हड़ताल पर हैं। इससे बीजापुर जिले की 190 उचित मूल्य की दुकानें बंद हो गई है। जिसका असर यहां के करीब 70 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं पर पड़ा है।
 
शासकीय उचित मूल्य संघ के जिला अध्यक्ष तिरुपति कटला ने बताया कि गुरुवार को उनका यह आंदोलन कलेक्टर को ज्ञापन  देने के बाद समाप्त हो जाएगा। उन्होंने बताया कि 12 दिसम्बर को राजधानी में संघ की बैठक आहूत की गई हैं। वह आगे की रूपरेखा तय की जाएगी। जिलाध्यक्ष के मुताबिक सरकार ने उनकी मांगे पुरी नहीं कि तो  संघ प्रदेश सरकार के खि़लाफ़  अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य हो जाएगा।


अन्य पोस्ट