बीजापुर

सर्चिंग में मिले 4 रायफल और टिफिन बम सहित अन्य सामान
01-Dec-2022 9:28 PM
सर्चिंग में मिले 4 रायफल और टिफिन बम सहित अन्य सामान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बीजापुर, 1 दिसंबर।
जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र नेला कांकेर के जंगलों में बुधवार की दोपहर हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख हथियार छोड़ कर नक्सली भाग खड़े हुए। घटना स्थल पर किए गए सर्चिंग में सुरक्षा बलों को हेण्ड मेड रायफल, जिंदा कारतूस और टिफिन बम सहित अन्य सामग्री मिले हैं।

जिले के एसपी अंजनेय वाष्र्णेय ने बताया कि माओवादी विरोधी अभियान पर डीआरजी, सीआरपीएफ 229,196, कोबरा 210 की संयुक्त टीम नेलाकांकेर, टेकमेटला, भुसापुर की ओर निकली थी।

 30 नवंबर को दोपहर करीब 3 बजे नेलाकांकेर के जंगलों में पुलिस और माओवादियों की बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस बल को भारी पड़ता देख जंगल का फायदा उठाकर नक्सली भाग खड़े हुए। 

एसपी ने बताया कि मुठभेड़ के बाद की गई सर्च कार्रवाई में मौके से चार एसबीएमएल रायफल, पांच नग 12 बोर की जिंदा कारतूस, टिफिन बम, पटाखा, पिटठू, माओवादी साहित्य, पाम्पलेट एवं अन्य सामग्री बरामद किए गए। मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को कोई क्षति नहीं पहुंची है।


अन्य पोस्ट