बीजापुर

ऋचा पर एफआईआर, विरोध में उतरे जोगी समर्थक, फूंका सीएम का पुतला
22-Nov-2022 9:46 PM
ऋचा पर एफआईआर, विरोध में उतरे जोगी समर्थक, फूंका सीएम का पुतला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 22 नवंबर।
मंगलवार को यहां नये बस स्टैंड में जेसीसी(जे) के कार्यकर्ताओं ने जोगी कांग्रेस की महिला नेत्री ऋचा जोगी पर फर्जी एफआईआर के विरोध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला फूंका।

जेसीसी(जे)के बीजापुर जिलाध्यक्ष विजय झाड़ी ने बताया कि कांग्रेस की सरकार जोगी परिवार के खिलाफ राजनीतिक षडय़ंत्र कर रही है। जोगी जन अधिकार के पूर्व ऋचा जोगी के विरुद्ध झूठा मामला दर्ज कर कांग्रेस सरकार अपनी नाकामी को छुपाना चाहती है। राज्य के अन्य क्षेत्रों के साथ साथ बस्तर में लगातार मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस के पदाधिकारी जनता के बीच पहुंचकर सरकार की वादाखिलाफ़ी के विरुद्ध लगातार चौपाल लगाकर जनता की समस्या के समाधान के लिए संयुक्त संघर्ष किया जा रहा है। यही कारण है कि सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए विपक्ष के नेताओं के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कर रही है।

 विरोध प्रदर्शन के दौरान संभागीय कोषाध्यक्ष अमित पाण्डेय,उपाध्यक्ष अंगमपल्ली चलमिया, केजी सुधाकर, राजेंद्र कोर्राम, शहर अध्यक्ष बालकृष्ण बजाज, सुनील झाड़ी, महेश धुर्वा, राजाराम इरपा, दिलीप सेंडरा सहित जेसीसी(जे) के कार्यकर्ता मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट