बीजापुर

मुखबिरी का शक, जनअदालत लगाकर दो ग्रामीणों की नक्सल हत्या
16-Oct-2022 9:04 PM
मुखबिरी का शक, जनअदालत लगाकर दो ग्रामीणों की नक्सल हत्या

पेदाकोरमा गाँव में नक्सलियों ने दिया वारदात को अंजाम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर,  16 अक्टूबर।
रविवार को नक्सलियों ने बीजापुर थाना क्षेत्र के पेदाकोरमा गांव में जनअदालत लगाकर दो ग्रामीणों की हत्या कर दी।

सूत्रों की माने तो पेद्दाकोरमा के जंगल में नक्सलियों ने जन अदालत लगाई। यहां नक्सलियों ने  पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर  पेदाकोरमा निवासी राजू मोडियम व पुसनार निवासी दुला कोड़मे की हत्या कर दी।

वहीं पुलिस विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है  कि जो मृतक राजू मोडियम है वह डीव्हीसी गंगालूर दिनेश मोडियम का भाई है। पिछले वर्ष भी नक्सलियों की गंगालूर एरिया कमेटी में आपसी गैंगवार में डीव्हीसी बिज्जा मोडियम की भी नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। वहीं पुलिस ने अपने विज्ञप्ति में कहा है की दूसरे ग्रामीण की हत्या की पुलिस तस्दीक कर रही है। दोनों हत्या के सम्बद्ध में अभी तक पुलिस के पास कोई भी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।


अन्य पोस्ट