बीजापुर

मूलभूत सुविधाओं के लिए तेलंगाना सरकार से करेंगे चर्चा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 15 अक्टूबर। गुरुवार को जिले के अंतिम छोर पर बसे पामेड़ दौरे पर गये क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी ने यहां से तेलंगाना के चेरला में विस्थापित हुए छत्तीसगढ़ के लोगों से मिलकर उनका हाल जाना व उनसे विस्तार से चर्चा की।
पिछले पंद्रह सालों से भी अधिक समय से चेरला में रह रहे लोगों से विधायक विक्रम मंडावी ने मुलाक़ात कर उनका हाल जाना और विस्तार से उनकी समस्याओं को सुना और हर संभव मदद का भरोसा दिया।
विधायक विक्रम मंडावी ने विस्थापित हुए लोगों के साथ सामूहिक भोजन भी किया। विधायक को अपने बीच पाकर लोग भावुक हुए।
विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि पंद्रह वर्ष पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से बड़ी संख्या में लोग तेलंगाना में विस्थापित हुए है, लोगों ने स्कूल, अस्पताल, पानी और बिजली जैसे मूलभूत सुविधाओं की माँग की है आने वाले दिनों में तेलंगाना सरकार से चर्चा कर इन सुविधाओं को जल्द से जल्द पहुँचाने की बात कही है। इस दौरान क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।