बीजापुर

उसपरी घाट से लूटे मोटरबोट को झिल्लिघाट में देखा गया!
26-Sep-2022 8:16 PM
उसपरी घाट से लूटे मोटरबोट को झिल्लिघाट में देखा गया!

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजपुर, 26 सितंबर।
रविवार को इंद्रावती के उसपरी घाट से नक्सलियों द्वारा लूटे गये मोटरबोट को झिल्लिघाट में देखे जाने की खबर मिली है, जो अब भी नक्सलियों के कब्जे में ही है।

ज्ञात हो कि उसपरी घाट से नदीपार स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने, मेडिकल टीम, दवाईयों के परिवहन एवं ग्रामीणों की सुविधा के लिए  जिला प्रशासन की ओर से उसपरी नदीघाट में मोटर बोट को रखा गया था। जिसे नक्सलियों ने रविवार को नगर सेना के जवानों को धमका कर उनसे मोटरबोट लूट लिया था। नक्सलियों ने बकायदा पहले आधे घंटे मोटरबोट को चलाना सीखा, फिर जवानों को उसपरी घाट लाकर छोड़ दिया और बोट को अपने साथ लेकर चले गए।

इधर, सूत्रों के मुताबिक बोट को उसपरी घाट से थोड़ी दूर पर स्थित झिल्लीघाट में देखे जाने की खबर लगी है। सूत्रों के मुताबिक कुछ ग्रामीणों ने नक्सलियों से बातचीत कर मोटरबोट आने भी गये थे, लेकिन उन्हें एक-दो दिन में छोड़ दिये जाने की बात कही गई है।

ज्ञात हो कि यह क्षेत्र बेहद संवेदसनशील है। साथ ही इंद्रावती नदी का बहाव भी अभी ज्यादा है। पुलिस लगातार मोटरबोट की तलाश में जुटी है।


अन्य पोस्ट