बीजापुर

अवैध तरीके से विस्फोटक परिवहन करते 2 नक्सल सहयोगी गिरफ्तार
21-Sep-2022 11:06 PM
अवैध तरीके से विस्फोटक परिवहन करते 2 नक्सल सहयोगी गिरफ्तार

कार्डेक्स वायर, जिलेटिन राड व डेटोनेटर बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 21 सितंबर। पुलिस ने तालपेरू पेट्रोल पम्प के पास काले रंग की मोटर साइकिल में अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री परिवहन करते दो नक्सली सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।

मुखबिर की सूचना पर आवापल्ली थाना निरीक्षक धरमा राम तिर्की की अगुवाई में तालपेरू पेट्रोल पम्प के पास  काले रंग की मोटर साइकिल पेशन प्रो में अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री परिवहन करते हेमला संतोष (23) एवं बाबूराव कारम (31) दोनों निवासी पेगड़ापल्ली थाना तर्रेम को भागने का प्रयास करते हुये पुलिस ने पकड़ा। संतोष हेमला के पास रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग में 5 मीटर लाल रंग कार्डेक्स वायर, 5 जिलेटिन एवं डेटोनटर बरामद हुआ। उक्त विस्फोटक के परिवहन के संबंध में दस्तावेजों के बारे में पूछे जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। बारिकी से पूछताछ पर अज्ञात माओवादी द्वारा विस्फोटक सामग्री दिया जाना एवं उक्त विस्फोटक को तर्रेम पेगड़ापल्ली के सक्रिय माओवादियों को देने जाना बताया गया।

पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना आवापल्ली में वैधानिक कार्रवाई उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया जाएगा।


अन्य पोस्ट