बीजापुर
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में तोडफ़ोड़, थाने में शिकायत
19-Sep-2022 8:50 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 19 सितंबर। जिले के फरसेगढ़ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में रविवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने अस्पताल में घुसकर तोडफ़ोड़ की है।
फरसेगढ़ हेल्थ एंड वेलनेस प्रभारी पुष्कर त्रिपाठी ने बताया कि मेडिसिन रूम के दरवाजे को तोडक़र बदमाशों ने अंदर प्रवेश किया। कमरे से शुगर जांच मशीन, कुछ दवाइयों की चोरी की गई है। साथ ही कमरे में टाइल्स को तोडफ़ोड़ कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि रविवार को अवकाश था, जिसकी वजह से अस्पताल में कोई मौजूद नहीं था। बदमाशों ने छुट्टी के दिन अस्पताल में उपद्रव और तोडफ़ोड़ की है। सरपंच और ग्रामीणों के साथ मिलकर अस्पताल प्रभारी ने कार्रवाई करने फरसेगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे