बीजापुर

जिपं सदस्य ने 158 को बांटे जाति प्रमाण पत्र
19-Sep-2022 8:44 PM
जिपं सदस्य ने 158 को बांटे जाति प्रमाण पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 19 सितंबर।
भैरमगढ़ ब्लॉक के छोटे तुमनार में ग्रामीणों को जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

कलेक्टर बीजपुर की मंशा के अनुरूप एसडीएम भैरमगढ़ के निर्देश पर जाति प्रमाण पत्रों का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। सोमवार को छोटे तुमनार में क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य संतकुमारी मंडावी व जनपद सदस्य सुधो राम मंडावी के द्वारा 158 ग्रामीणों को जाति प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। इस अवसर पर सरपंच, उप सरपंच, शिक्षक व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट